चोरी की घटना का विवरण
सफीउल्ला कुरैशी, निवासी वार्ड क्रमांक 4, लामता, ने बताया कि 7 अगस्त 2025 को दोपहर में उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक MP50MK5705) को लामता के एक मंदिर के पास खड़ा किया था। वह ढूटी डेम में मछली पकड़ने गए थे। वापस लौटने पर उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। इस घटना की शिकायत तुरंत लामता थाने में दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
पुलिस की तत्परता और कार्रवाई
लामता पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए विवेचना के दौरान आरोपी रोहित राजपूत, निवासी वार्ड-1, ग्राम लामता, को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान रोहित राजपूत ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने उसके कब्जे से लामता थाना क्षेत्र से चोरी गई एक मोटरसाइकिल और जिला छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की। दोनों मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये है।
पुलिस की सक्रियता से जनता में विश्वास
लामता पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ कठोर रुख अपनाने की नीति ने चोरों और असामाजिक तत्वों में दहशत पैदा की है।
अक्षर सत्ता की प्रतिबद्धता
अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के जरिए समाज को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम ऐसी खबरें लाते हैं जो समाज में बदलाव की दिशा में काम करती हैं। ताजा अपडेट्स और विशेष लेखों के लिए हमारी वेबसाइट www.aksharsatta.page पर जाएं।
अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज, जनता का विश्वास!

एक टिप्पणी भेजें