डीएपी-यूरिया की भारी किल्लत: लांजी में किसानों की लंबी कतारें, पुलिस ने संभाला मोर्चा

लांजी, बालाघाट, 12 अगस्त 2025। जिले भर में खरीफ फसलों की बुवाई जोरों पर है, लेकिन डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) और यूरिया की भारी कमी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लांजी जनपद क्षेत्र में उर्वरकों की किल्लत के कारण मंगलवार को मंडई टेकरी स्थित मध्यप्रदेश राज्य विपणन केंद्र पर सैकड़ों किसान उमड़ पड़े। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मोर्चा संभालना पड़ा।


उर्वरक वितरण केंद्र पर अफरा-तफरी

शुक्रवार को केंद्र पर 700 बैग डीएपी लेकर एक ट्रक पहुंचा था, जिसकी खबर फैलते ही किसानों की भीड़ जमा हो गई। खरीफ बुवाई के इस महत्वपूर्ण समय में उर्वरकों की कमी ने किसानों में दहशत फैला दी। सुबह 4 बजे से ही केंद्र पर किसान जमा होने लगे, कुछ पैदल, तो कुछ ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल से। कई किसानों ने बताया कि वे चिलचिलाती गर्मी में बिना भोजन और पानी के पूरे दिन इंतजार करते रहे, लेकिन उर्वरक नहीं मिला।

नगर निरीक्षक वीभेंद्र टांडिया ने स्थिति को संभालते हुए किसानों से कतार में रहकर उर्वरक लेने की अपील की। हालांकि, केंद्र पर अव्यवस्था के कारण कई किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हुए।

किसानों की नाराजगी: कुप्रबंधन का आरोप

किसानों ने उर्वरक आपूर्ति में बार-बार हो रहे कुप्रबंधन पर गहरी नाराजगी जताई। क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आए किसानों का कहना है कि डीएपी और यूरिया की अनियमित आपूर्ति ने उनकी खेती को संकट में डाल दिया है। एक किसान ने कहा, "हम सुबह से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिली। बिना उर्वरक के फसल की पैदावार कैसे होगी?"

किसानों ने बताया कि डीएपी की कमी कई महीनों से बनी हुई है, और यूरिया की उपलब्धता भी अनिश्चित है। इससे बुवाई के चरम मौसम में उनकी फसलों को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग

किसानों ने सरकार से मांग की है कि उर्वरकों की समय पर और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस आश्वासन के उन्हें एक केंद्र से दूसरे केंद्र तक भटकना पड़ रहा है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो फसल की विफलता का खतरा बढ़ सकता है, जो क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और खाद्य सुरक्षा के लिए गंभीर संकट पैदा कर सकता है।

अक्षर सत्ता की प्रतिबद्धता

अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम ऐसी खबरें लाते हैं जो बदलाव की दिशा में काम करती हैं। ताजा अपडेट्स और विशेष लेखों के लिए हमारी वेबसाइट www.aksharsatta.page पर जाएं।

संपर्क करें: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
वेबसाइट: www.aksharsatta.page
अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज, जनता का विश्वास!

Post a Comment

أحدث أقدم