खड़गे का बीजेपी पर तीखा प्रहार: देश को अनैतिक राजनीति की ओर ले जा रही सरकार

नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ दल पर अनैतिकता का आरोप लगाया। खड़गे ने कहा कि बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।




“सत्ताधारी दल कुर्सी पर बने रहने के लिए अनैतिकता की हद तक जाने को तैयार है। बड़े पैमाने पर चुनाव में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं।” - मल्लिकार्जुन खड़गे

चुनाव आयोग और मतदाता सूची पर सवाल

खड़गे ने आरोप लगाया कि एसआईआर के नाम पर विपक्षी दलों के वोटों को हटाया जा रहा है और जीवित लोगों को मतदाता सूची में मृत घोषित किया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग यह स्पष्ट करने को तैयार नहीं है कि वोट किस आधार पर हटाए जा रहे हैं।

राहुल गांधी और ‘वोटर अधिकार यात्रा’

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार के सासाराम से 17 अगस्त से शुरू होने वाली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारतीय लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई का हिस्सा है।

विदेश नीति और संवैधानिक संस्थानों पर हमला

खड़गे ने सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए और कहा कि भारत ने अपनी गुटनिरपेक्ष नीति के कारण वैश्विक मंच पर अपनी विशिष्ट पहचान खो दी है। उन्होंने संवैधानिक संस्थानों पर बीजेपी की विचारधारा थोपने का भी आरोप लगाया।

अक्षर सत्ता की प्रतिबद्धता

अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के जरिए समाज को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम ऐसी खबरें लाते हैं जो बदलाव की दिशा में काम करती हैं। ताजा अपडेट्स और विशेष लेखों के लिए हमारी वेबसाइट www.aksharsatta.page पर जाएं।
संपर्क करें: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
वेबसाइट: www.aksharsatta.page

अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज, जनता का विश्वास!

Post a Comment

और नया पुराने