राहुल से हलफनामा मांगने पर शशि थरूर ने EC पर साधा निशाना, कहा- हमें जवाब चाहिए, हमले नहीं

नई दिल्ली, 12 अगस्त 2025। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने निर्वाचन आयोग (EC) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए चुनावी धांधली के सवालों पर आयोग की ओर से हलफनामा मांगने को गलत ठहराया। थरूर ने कहा कि संवैधानिक संस्था को औपचारिकताओं में उलझने के बजाय जनता के गंभीर सवालों के जवाब देने चाहिए।


बिहार में विरोध मार्च

थरूर ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण और कथित "वोट चोरी" के खिलाफ विपक्षी सांसदों के विरोध मार्च में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "हमें जवाब चाहिए, हमले नहीं। राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग से कई गंभीर सवाल पूछे हैं। इनका जवाब देना आयोग की जिम्मेदारी है।" थरूर ने आयोग के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह शपथ और हलफनामे जैसी औपचारिकताओं पर ध्यान दे रहा है, जबकि असल मुद्दों पर चुप्पी साध रहा है।

निर्वाचन आयोग का डेटा ही आधार

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी ने जिन आंकड़ों का हवाला दिया, वे स्वयं निर्वाचन आयोग के हैं। उन्होंने कहा, "आयोग को अपने ही डेटा की जांच करनी चाहिए। औपचारिकताओं में उलझने के बजाय, जनता के मन में उठ रहे संदेहों का समाधान करना जरूरी है।" थरूर ने जोर देकर कहा कि चुनावी प्रक्रिया की शुचिता लोकतंत्र का आधार है, और इसे किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देना चाहिए।

लोकतंत्र की शुचिता पर जोर

थरूर ने कहा, "चुनाव प्रणाली की पारदर्शिता और निष्पक्षता हमारे लोकतंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह इतनी कीमती है कि हम इससे छेड़छाड़ नहीं कर सकते।" उन्होंने निर्वाचन आयोग से अपील की कि वह विपक्ष के सवालों को गंभीरता से ले और जनता के सामने स्पष्ट जवाब दे।

अक्षर सत्ता की प्रतिबद्धता

अक्षर सत्ता लोकतंत्र और निष्पक्षता के लिए आवाज उठाने वाली खबरों को आपके सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी कोशिश है कि हर सवाल का जवाब और हर सत्य आप तक पहुंचे। नवीनतम समाचार और विशेष लेखों के लिए हमारी वेबसाइट www.aksharsatta.page पर जाएं।

संपर्क करें: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
वेबसाइट: www.aksharsatta.page

अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज, जनता का विश्वास !

Post a Comment

أحدث أقدم