जबलपुर: शराब गोदाम का टूटा ताला, मैनेजर को देख भागे चोर

                                                   
गोराबाजार थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
जबलपुर/अक्षर सत्ता। लॉक डाउन में शराब दुकानों पर चोरों की नजर तेज है, बीते करीब 25 दिनों में आधा दर्जन से अधिक शराब दुकानों पर चोरों ने सेंध लगा दी है।
थाना गोराबाजार में वैभव मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अंगे्रजी शराब दुकान बिलहरी में मैनेजर है। विगत मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे अंग्रेजी शराब गोदाम खंदारी नाला के पास बिलहरी का ताला चैक करने आया था, तो देखा कि गोदाम के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दरवाजे खुल हुए थे उसे देखकर 3 लड़के गोदाम के अंदर से निकलकर भाग गये, गोदाम में अंग्रेजी शराब रखी है, सम्भवत: शराब चोरी हुई है, स्टॉक पर्चा देखकर बताऊंगा कितनी शराब चोरी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 457 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post