जबलपुर: यूपी से आए, जानकारी छिपाने पर पहुंची पुलिस


भेड़ाघाट थाना में आदेश की अनदेखी का मामला दर्ज
जबलपुर/अक्षर सत्ता। शहर में दूसरे जिलों और बाहरी प्रदेशों से आने वालों को नियमानुसार प्रशासन को सूचना देना अनिवार्य है, लेकिन देखने में आ रहा है कि कई लोग जानकारी नहीं दे रहे हैं, सूचना पर पुलिस और प्रशासन ऐसे लोगों पर आदेश का उल्लंघन करने का प्रकरण बना रही है।
ऐसा ही एक मामला भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के ग्राम भीटा में सामने आया है। जिसके संबंध में तहसीलदार शहपुरा भिटौनी कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन में बताया गया है कि ग्राम भीटा निवासी उरूज अहमद (37), जो कि नवाबगंज जिला बरेली यूपी का रहने वाला है।
बताया गया कि 11 मार्च को वह इटावा उत्तर प्रदेश गया था, जो 8 अप्रैल को को वापस अपने घर ग्राम भीटा आया था, लेकिन उरूज अहमद द्वारा प्रदेश के बाहर आने जाने की जानकारी प्रशासन को नहीं दी गयी, जबकि प्रदेश से बाहर से आने पर जानाकारी सम्बंधित तहसीदार कार्यलय में सूचित करने हेतु आदेशित किया गया।
उरूज अहमद द्वारा अपने प्रदेश से बाहर आने जाने की जानकारी प्रशासन से छिपाते हुये जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post