कोरोना पर गायिका श्रेया घोषाल ने दो-तीन वीडियो बनाए 


मुंबई/अक्षर सत्ता। इस लाॅकडाउन में गायिका श्रेया घोषाल काफी फुरसत में हैं। शास्त्रीय गायन की प्रबल पक्षधर श्रेया की गायन शैली पर इसकी झलक भी साफ दिखती है। यही वजह है कि पिछले चार-पांच साल में उन्होंने और सुनिधि चौहान ने अपना एक अलग मुकाम बनाया है। मगर श्रेया ऐसी किसी श्रेष्ठता को कबूल नहीं करती हैं। वह कहती हैं ,‘ कई नयी सिंगर बहुत अच्छा काम कर रही हैं। जहां तक हमारा सवाल है, हम म्यूजिक हंट शो से सामने आये हैं। लगातार मेहनत और रियाज़ से हमने अपनी अलग पहचान बनायी है। अच्छे गानों के साथ पूरा न्याय किया है। कभी अच्छे गानों का हम इंतज़ार करते थे। अब वह प्रतीक्षा समाप्त हो चुकी है। हमारे गाने अब हमारे पास आने लगे हैं। गत दिनों ‘तान्हाजी’ का टाइटल ट्रैक गाकर मुझे बहुत अच्छा लगा। हम रियाज़ के बिना रह नहीं पाते हैं। ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ रियाज़ ही कर रही हूं। लॉकडाउन में रियाज़ के अलावा और भी बहुत काम है। मैंने कोरोना पर दो-तीन वीडियो बनाए हैं, जिसमें कोराना के सहज उपाय को मैंने गानों के ज़रिए बताया है।’


Post a Comment

Previous Post Next Post