रांझी/जबलपुर: लॉक डाउन में सीलबंद शराब दुकान मेें चोरों की सेंध

       



रांझी के बड़ा पत्थर क्षेत्र में वारदात
जबलपुर/अक्षर सत्ता। लॉक डाउन में जहां शराब दुकानें पूरी तरह से बंद हैं, ऐसे में चोरों ने बंद दुकानों पर सेंध लगाना शुरू कर दिया है।
रांझी थाना में राम जयसवाल, निवासी यादव कॉलोनी ने लिखित शिकायत में बताया कि वह बड़ा पत्थर अंगे्रजी शराब दुकान का गद्दीदार है, उसे मोबाइल पर सतीश साहू ने बताया कि आपकी दुकान का ताला टूटा है।
सूचना मिलने पर वह दुकान पहुंचा तो देखा कि मेन गेट पर आबकारी की सील लगी थी, झांककर देखा तो अंदर का दरवाजा टूटा दिखा उसने अपने मैनेजर चुन्नु एव राजेश शिवहरे को सूचना दी।
सूचना पर आबकारी अधिकारी द्वारा सीलबंद ताला खोलकर अंदर चैक करने पर अंदर के गेट का ताला टूटा मिला। गोदाम एवं दुकान को दोबारा सील किया गया एवं लाक डाउन खुलने पर माल की गिनती करने के बाद चोरी गये सामान की जानकारी हो पाएगी।
पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 457 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post