जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कमला नेहरू व्यापारी संघ सम्पूर्ण ब्राह्मण मंच एवं यादव कॉलोनी पुलिस चौकी के द्वारा यादव कॉलोनी में संयुक्त रूप से अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि मोमबत्ती जलाकर दी गई। इस अवसर पर पंडित अमित खम्परिया एवं पंडित धनन्जय बाजपेई ने कहा हमारी मजबूत सरकार होने के बावजूद हम आत्मसुरक्षा का निर्णय लेते हुए इन आतंकवादी व इनके पोसक को समाप्त करने का कठिन निर्णय क्यों नहीं लेते है ये प्रश्न चिन्ह हमारी व्यवस्था को आंख दिखाता है हमारे भारतीय सपूत इसी तरह बलिदान होते रहेंगे। इस व्यवस्था को सुधारा जाए। इस मौके पर संस्कृति के र पंडित अमित खम्परिया, धनन्जय बाजपेयी, डॉ. अरुण मिश्रा, यदुवंश मिश्रा, सुधाकर मिश्र, रावेन्द्र तिवारी, बृजेश कुमार गुप्ता, घनश्याम दास गुप्ता और पुलिस के कोरोना फाइटर्स भी मौजूद रहे।
إرسال تعليق