गैस लीक : गुजरात सरकार ने जहरीली गैस को बेअसर करने वाला रसायन भेजा

                                         


अहमदाबाद/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में एलजी पॉलीमर फैक्ट्री से रिसी स्टाइरीन गैस के असर को खत्म करने या उसे निष्प्रभावी बनाने के लिए गुजरात के वापी शहर से तुरंत एक विशेष रसायन पीटीबीसी भेजा गया। गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि स्टाइरीन गैस के प्रभाव को खत्म या उदासीन बनाने में काम आने वाले रसायन पीटीबीसी का उत्पादन सिर्फ राज्य के वापी कस्बे में होता है। गैसे के प्रभाव को बेअसर करने के लिए फिल्हाल पीटीबीसी (पारा-टरशिअरी ब्युटाइल कैटेकोल) का इस्तेमाल किया जा रहा है। आंध्रप्रदेश सरकार ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से अनुरोध किया था कि वह जितनी जल्दी संभव हो सके वापी से हवाई मार्ग से यह रसायन मौके पर भेजने का प्रबंध करें।’ वरिष्ठ अधिकारियों ने वल्साड के जिलाधिकारी से कहा है कि 500 किलोग्राम रसायन को वापी से सड़क मार्ग से दमन ले जाया गया, जहां से उसे हवाई मार्ग से विशाखापट्टनम भेजा गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post