गेंदबाजों को मैदान पर लौटने में लगेगा समय

                                 


दुबई। कोरोना महामारी के असर के कम होने के बाद टेस्ट क्रिकेट बहाल होने के लिये गेंदबाजों का इंतजार अन्य खिलाड़ियों की तुलना में लंबा होगा, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उनके लिये तैयारी का समय दो से तीन महीने तय किया है, जिससे वे चोटों से बच सकें। सदस्य देशों ने महामारी रोकने के लिये लगी पाबंदियों में ढील दी है और आईसीसी ने खेल बहाल करने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इनमें लिखा है टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की तैयारी के लिये कम से कम आठ से 12 हफ्ते का समय चाहिए होगा। गेंदबाजों को लंबे समय बाद खेल में वापसी पर चोटिल होने का ज्यादा जोखिम रहेगा। खिलाड़ियों विशेषकर गेंदबाजों की सुरक्षित और प्रभावित वापसी जरूरी होगी। अगर उनकी (गेंदबाजों की) तैयारी का समय सीमित होगा तो इससे ज्यादा चोटें लगेंगी। पाकिस्तान को अगस्त में इंगलैंड का दौरा करना है, जिसमें उसे तीन टेस्ट और इतने ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने हैं, इन मैचों का आयोजन बंद स्टेडियम में किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post