कोरोना को लेकर चीन के खिलाफ मुकदमा तथ्यहीन आधार वाला : चीनी विदेश मंत्री

                                   



बीजिंग। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि कोविड-19 को लेकर चीन के खिलाफ कोई भी मुकदमा कानून या अंतर्राष्ट्रीय दृष्टांत में तथ्यहीन आधार वाला होगा। वांग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन भी अन्य देशों की तरह वैश्विक महामारी का शिकार हुआ है और अन्य जरूरतमंद सरकारों की सहायता की है। वांग ने कहा, ‘तथ्यों से अनजान कुछ अमेरिकी नेताओं ने बहुत झूठ गढ़े हैं और कई सारी साजिशें रची हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह के मुकदमे अंतर्राष्ट्रीय कानून का शासन की कसौटी पर खरे नहीं उतरेंगे और ये मानव विवेक से परे होंगे। यह असत्य, गैर-न्यायसंगत और गैरकानूनी है।’ वांग ने कहा, ‘चीन के खिलाफ इस तरह के वाद जो लोग लाएंगे, वे दिन में ही सपने देख रहे हैं और खुद को अपमानित करेंगे।’


Post a Comment

Previous Post Next Post