पाकिस्तान ने पहली बार हिंदू को बनाया वायुसेना का पायलट

   


इस्लामाबाद। अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के लिए वैश्विक स्तर पर चर्चा में रहने वाले नापाक पड़ोसी पाकिस्तान ने पहली बार किसी हिंदू को वायुसेना का पायलट नियुक्त किया है। युवक राहुल देव को पाकिस्तानी वायुसेना में जनरल ड्यूटी पायलट ऑफिसर बनाया गया है।


पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, राहुल देव सिंध प्रांत के सबसे बड़े जिले थारपारकर से आते हैं। यह वही जिला है जहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं। ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत के सचिव रवि दवानी ने राहुल देव की नियुक्ति पर खुशी जताई है।


उन्होंने कहा कि कई अल्पसंख्यक देश की नागरिक सेवा के साथ-साथ सेना में भी कार्यरत हैं। देश के कई डॉक्टर हिंदू समुदाय से आते हैं। अगर सरकार अल्पसंख्यकों पर ध्यान देगी तो कई राहुल देव पैदा होंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post