सीआरपीएफ पर हमला, सीआरपीएफ जवान, पुलिस का एएसआई सहित 6 जख्मी

                     


जम्मू। घाटी में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला किया है। आज बडगाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया। सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन का एक जवान, कश्मीर पुलिस का एएसआई और 4 स्थानीय नागरिक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने डोडा से एक आतंकी को जिन्दा गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने यह ग्रेनेड हमला करीब पौने 12 बजे के करीब किया। बडगाम की पाखरपोरा मार्केट में जब सभी लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे थे तभी कुछ संदिग्ध आतंकवादी वहां आए और उन्होंने मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था बना रहे सीआरपीएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। निशाने पर न गिरकर यह ग्रेनेड सुरक्षाकर्मियों से कुछ दूरी पर फटा परंतु उसकी चपेट में आकर जम्मू-कश्मीर पुलिस का एएसआई गुलाम रसूल उर्फ दिलावर, सीआरपीएफ कांस्टेबल संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा मार्केट में खरीददारी कर रहे 4 स्थानीय नागरिक भी घायल हो गए हैं, जिनमें दो की पहचान शफीक अहमद नाजर, इरफान वानी के तौर पर हुई है अन्य दो घायलों में महिलाएं शामिल हैं।
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं मार्केट में लगे सीसीटवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जिला बडगाम में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है।
हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकी जिंदा पकड़ा
सुरक्षाबलों को कश्मीर में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी को जिन्दा पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के डोडा में सुरक्षाबलों को इलाके के टटना के शेख़पुरा में एक आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-पुलिस की ओर से चलाए इस सर्च ऑपरेशन के दौरान जब इलाके में छिपे आतंकी ने खुद को चारों तरफ से घिरा हुआ पाया तो उसने मौके से भागने की कोशिश की जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आतंकी की पहचान तनवीर अहमद मलिक के रूप में हुई है और वो पिछले कुछ समय से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए सक्रिय था। उसके पास से सुरक्षाबलों ने एक पिस्टल बरामद की है। गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post