सूखते कंठ को शीतलता प्रदान करने शनि जयंती पर मिट्टी के घड़ों का वितरण 



जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। भीषण गर्मी में गरीब असहाय लोगों को सम्पूर्ण ब्राह्मण मंच एवं कमला नेहरू व्यापारी संघ के संयुक्त सहयोग से मिट्टी के घड़े, सत्तू , गुड़, भुंजे चने का वितरण शनि जयंती के उपलक्ष्य में वितरण किया गया। गर्मी में ठंडे पानी गुड़ चना खाकर जो बोध होता है वह मन व शरीर को आनंदित करती है और सत्तू शरीर को संतुलित आहार बनाये रखने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है। इस अवसर पर पंडित अमित खम्परिया, घनश्याम दास गुप्ता, धनन्जय बाजपेयी, डॉ. अरुण मिश्रा,  यदुवंश मिश्रा, सुधाकर  मिश्र, रावेन्द्र तिवारी, आदि  मौजूद रहे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post