कलेक्टर श्री यादव ने किया कुंडम क्षेत्र का भ्रमण
मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन
कलेक्टर भरत यादव ने आज कुंडम विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रारम्भ किये गये निर्माण कार्यों में प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में प्राथमिकता देने के निर्देश दिये हैं। श्री यादव ने भ्रमण के दौरान मनरेगा के तहत अमझर में बनाये जा रहे तालाब और तिलसानी में मेढ़ बंधान के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम खिन्हा में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत नवनिर्मित गौशाला भी देखी और निर्माण की गुणवत्ता की तारीफ करते हुए इसका संचालन शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये।
श्री यादव ने अधिकारियों से कहा कि जहां भी जरूरत हो स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये मनरेगा के तहत निर्माण काम शुरू किये जायें तथा इसमें जल सरंक्षण की सरंचनाओं के निर्माण को प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने सड़कों के किनारे और मेढ़ों पर पौधारोपण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश भी दिये।
श्री यादव ने उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये हमेशा मास्क पहनने और एक दूसरे से कम से कम दो मीटर की दूरी बनाये रखने की सलाह दी। कलेक्टर ने बाहर से आये प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ की निगरानी रखने पर जोर देते हुए हर प्रवासी मजदूर को रोजगार मुहैय्या कराने के कार्य पर एसडीएम को इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने पड़रिया और इमलिया की सहकारी समिति में खरीफ की फसल के लिए खाद-बीज की शिकायत पर अधिकारियों को तत्काल किसानों की जरूरत के मुताबिक खाद-बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
श्री यादव ने कुंडम क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जुझारी ग्राम पंचायत के ग्राम टिकरिया में मनरेगा की निर्मल नीर उपयोजना के तहत करीब साढ़े चार लाख रुपए की लागत से बनाया गया कुआं भी देखा। उन्होंने कुएं के निर्माण की गुणवत्ता के लिये निर्माण एजेंसी की तारीफ की। इस दौरान पानी भर रहे ग्रामीणों ने भी बताया की पूरी गर्मियों के दौरान इस कुएं में तीन मीटर तक पानी भरा रहा। कलेक्टर ने कुएं से घरों तक पेयजल की आपूर्ति के लिये पाईप लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
Post a Comment