कांग्रेस नेता फिरोज अहमद का निधन, कटनी में कोरोना की पहली मौत


कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में मुड़वारा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे फिरोज अहमद का आज जबलपुर में निधन हो गया। फिरोज भाई को कोरोना संक्रमित होने की वजह से मेडीकल कॉलेज जबलपुर में दाखिल कराया गया था। चार दिन इलाज के बावजूद चिकित्सकों द्वारा उन्हें बचाया नहीं जा सका। निधन की खबर मिलते ही लोग स्तब्ध रह गए।


क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया तथा शोक संवेदना व्यक्त करने लोग उनके मिशन चौक स्थित निवास पर भी पहुंचने लगे। यह विडम्बना है कि फिरोज भाई की पत्नी एवं बेटे को भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एक दिन पहले मेडीकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया था। 


उल्लेखनीय है कि 8 जून को तबियत नासाज होने की वजह से फिरोज अहमद स्वयं अपना टेस्ट कराने कटनी जिला चिकित्सालय गये थे। उनमें कोरोना के लक्ष्ण पाये जाने के बाद सेम्पल की टेस्टिंग के लिए जबलपुर भेजा गया। 10 जून की शाम पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तत्काल पहले कटनी के कोविड केयर सेंटर में रखा गया तथा अगले ही दिन 11 जून को उन्हें मेडीकल कॉलेज जबलपुर भेज दिया गया।


इसके साथ ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते ही उनके मिशन चौक स्थित निवास एवं इससे सटे तीन घरों को कंटेन्मेंट एरिया घोषित करते हुए किसी भी सख्श की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया। स्वास्थ्य विभाग ने फिरोज भाई के परिवार के लोगों सहित पिछले दस दिनों में उनके संपर्क में आने वाले करीब 40 लोगों के सेम्पल लिये। 12 जून को सेम्पलों की टेस्टिंग के बाद पत्नी और पुत्र सहित चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें भी फौरन कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया जहां से पत्नी एवं बेटे को 14 जून को मेडीकल कालेज जबलपुर भेज दिया गया।


एक दिन बाद ही आज यह दुखद खबर आ गई। जानकारी के मुताबिक फिरोज अहमद पिछले एक साल से अश्वस्थ चल रहे थे। कुछ समय पहले उनकी बायपास सर्जरी भी हुई थी। इसके बाद वे स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से बहुत सावधानी भरा जीवन जी रहे थे, किन्तु कोरोना संक्रमण ने परिवार के लोगों के साथ उन्हें भी जकड़ लिया और अंततः शहर ने एक मिलनसार एवं समाजसेवी व्यक्तित्व को खो दिया।


कांग्रेस में शोक
प्रदेश कांग्रेस के सचिव फिरोज अहमद के अकस्मात निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया। किसी को भी यकीन नहीं था कि फिरोज भाई जैसा जिंदादिल इंसान इस तरह बिछड़ जाएगा। वे 2013 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे। वर्तमान में संगठन में प्रमुख जवाबदारी के साथ-साथ अपने जीवनकाल में कांग्रेस के अनेक पदों पर रहे हैं। पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी उनका योगदान रहा।


निधन से समूची कांग्रेस में शोक व्याप्त हो गया। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जयसवाल ने फिरोज अहमद की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि फिरोज भाई सिर्फ सामाजिक कार्यकर्ता ही नहीं थे बल्कि सामाजिक सौहार्द के प्रतीक थे इस महामारी ने हमसे एक सच्चा इंसान छीन लिया जनता दल यू विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है


Post a Comment

और नया पुराने