राजस्थान : गहलोत सरकार पर संकट ! सचिन पायलट 12 विधायकों सहित सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे दिल्ली


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सीएम गहलोत बीते शनिवार बीजेपी पर सरकार गिराने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगा चुके हैं। ऐसे में अब उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत 10-12 कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के दिल्ली के अलावा हरियाणा के तावड़ू स्थित एक होटल में ठहरे होने की जानकारी मिली है।


सोनिया गांधी से मिलकर रख सकते हैं अपनी बात
इस पूरे सियासी घटनाक्रम को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि गहलोत सरकार से नाराज चल रहे कांग्रेसी विधायक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। दिल्ली जाने वाले विधायकों में उपमुख्यमंत्री के साथ- साथ विधायक सुरेश टांक, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, ओम प्रकाश हुडला, राजेंद्र बिधुड़ी, पीआर मीणा सहित अन्य विधायक शामिल हैं।


सीएम ने रात 8 बजे बुलाई कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परस्थियों को भांपते हुए रात करीब 8 बजे कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग बुलाई। मीटिंग में कई मंत्री और विधायकों ने गहलोत सरकार के संमर्थन में पत्र सौंपे। इस बीच राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य की सीमा सील कर दी गई है। ऐसे में किसी को भी बिना पास के राज्य से बाहर जाने के अनुमति नहीं है। सीमा सील किए जाने के इस फैसले को मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post