तमिलनाडु ने खारिज किया 3 भाषा का नयी शिक्षा नीति का प्रावधान


चेन्नई/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 (एनईपी) में प्रस्तावित केंद्र के तीन भाषा के प्रावधान को खारिज कर दिया और कहा कि राज्य में लागू 2 भाषा की नीति पर ही अमल किया जाएगा। एनईपी में 3 भाषा के प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य में कई दशक से दो भाषा की नीति का पालन किया जा रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने यहां सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु कभी केंद्र की 3 भाषा की नीति का पालन नहीं करेगा। राज्य अपनी 2 भाषा (तमिल और अंग्रेजी) की नीति पर कायम रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘एनईपी में 3 भाषा का फॉर्मूला दुखद और पीड़ादायी है। प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को 3 भाषा की नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए।’ पलानीस्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार को इस विषय पर राज्यों को अपनी नीति लागू करने देनी चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post