बिल्लियों में कोरोना संक्रमण के मामले अनुमान से अधिक, बिल्लियों से मनुष्य के संक्रमित होने के अभी कोई संकेत नहीं


बीजिंग। चीन के वुहान में हाल में एक अध्ययन में पाया गया कि शुरुआती अनुमान की तुलना में बिल्लियों में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक हैं। ‘हुआझोंग कृषि विश्वविद्यालय' के अनुसंधानकर्ताओं ने महामारी के पहले चरण में जनवरी से मार्च 2020 के बीच 102 बिल्लियों के रक्त के नमूने लिए थे। उन्होंने बिल्लियों के अन्य नमूने भी लिए गए थे। ‘इमर्जिंग माइक्रोब्स एंड इंफेक्शन्स' पत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित किया गया। इसमें पाया गया कि 15 बिल्लियों के रक्त में ‘एंटीबॉडी' मौजूद थी। अध्ययन का नेतृत्व कर रहीं मेलिन जिन ने कहा कि बिल्लियों से मनुष्य के संक्रमित होने के अभी कोई संकेत नहीं हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post