बिहार : गहना बनाने लिए 6 लाख, लौटाने के नाम पर मिल रही जान से मारने की धमकी


मामला मंगलपुर गुदरिया का

रिपोर्टर मुहम्मद गुड्डू 

नौतन/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। थाना क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया गांव में शादी में गहना बनाने के नाम पर छः लाख रूपया लेने वाला अब जान मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित रामायण मिश्रा ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि उनके लड़के की शादी विगत वर्ष अप्रैल माह में थी। शादी में आभूषण बनाने के लिए  दक्षिण तेल्हुआ के बुधवलिया निवासी कामेश्वर यादव ने छः लाख रूपया लिया। इधर लाकडाउन के कारण शादी की तारीख दिसम्बर 2020 हो गई। जब भी रामायण मिश्रा ने आभूषण की बात कामेश्वर यादव से कही तो वह हमेशा टालता रहा। शादी के दिन तक जब आभूषण नहीं मिले। किसी तरह लडके की शादी निपटाई गई। मामले मे जब पंचायत बैठी तो आरोपी ने कम पैसा बताकर कुछ समय मांग लिया। इधर जब पीड़ित बार-बार अपने पैसे वापस करने की बात कही तो आरोपी ने उनका खेत जोत लिया तथा रूपये वापस करने से इंकार करते हुए जान मारने की धमकी दे डाली। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर पुलिस कारवाई में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post