बिहार: मधुबन थाने में जनता दरबार लगा भूमि विवाद से संबंधित मामलों का किया गया निबटारा


अजय मिश्रा

मधुबन/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मधुबन थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद से संबंधित मामले के निपटारे की कोशिश की गई। अंचलाधिकारी राकेश रंजन, प्रशिक्षु डीएसपी दिलीप कुमार एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार की उपस्थिति में अंचल क्षेत्र से कई फरियादी अपने मामले से जुड़े कागजी साक्ष्यों के साथ उपस्थित हुए।भूमि विवाद से जुड़े यहां कुल 5 मामले आए। जिसमें 2 मामले का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। मधुबन उत्तरी पंचायत के कंसपकड़ी के फुला देवी बनाम रामबाबू चौधरी एवं कौड़िया पंचायत के रूपन बैठा बनाम कामेश्वर सिंह के बीच भूमि विवाद का निपटारा हो गया। मौके पर अंचल निरीक्षक अशोक कुमार, अंचल अमीन, मनोज कुमार, जावेद आलम, सरपंच मनीष पांडेय, मुखिया मनोज चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।






Post a Comment

Previous Post Next Post