बिहार: भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा


रिपोर्टर अजय मिश्रा 

मधुबन/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक मधुबन सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक राणा रणधीर,पवन जायसवाल एवं लालबाबू गुप्ता मौजूद थे।पर्यवेक्षक के रुप में राणा रत्नाकर मौजूद थे।बैठक की अध्यक्षता ढाका जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी ने की। जिसमें संगठन को मजबूत करने एवं मोदी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा हुई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संगठन के कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में जिताने के लिए संगठन की भूमिका पर चर्चा की गई।साथ ही जिला परिषद के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जिताने पर भी चर्चा की गई। मौके पर मंडल अध्यक्ष जंग बहादुर कुशवाहा, मंडल कार्यसमिति के सदस्य रविंद्र तिवारी, अशोक सिंह,चंदा देवी, मीरा देवी, सीमा देवी,उषा गुप्ता, बीरेंद्र कुमार सिंह, नितेश स्वर्णकार, मनीष पांडेय, अर्जुन सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post