बिहार : घटिया पुलिया निर्माण से हादसे की आशंका

रिपोर्टर सतीश मिश्रा

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के सात नंबर वार्ड के मुख्य पथ में बने घटिया निर्माण के कारण पुलिया टूटने से आवागमन ठप है। पंचायत स्तर पर मुखिया घटिया निर्माण के चलते जनता को चूना लगाते हैं।  सरकारी कार्य में अधिकारी  और नेता मुखिया फंड का 70% पैसा हड़प जाते हैं और 30% से कार्य किया जाता है जो 6 महीने से लेकर 1 साल तक फिर से क्षतिग्रस्त हो जाता है। एक ही कार्य के 5 साल के मुखिया दो से तीन बार कराने के लिए सरकार से फंड उठाता है जबकि जिन अधिकारियों को इसका जांच करना चाहिए वही अधिकारी अपना कमीशन लेकर शांत बैठ जाते हैं । इस तरह के घटिया निर्माण से ग्रामीण जनता परेशान है। घटिया पुलिया निर्माण से हादसे की आशंका बरक़रार है। इससे कभी भी जनधन की हानि हो सकती है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post