बिहार: चकिया प्रखंड में शिविर लगाकर चमकी बुखार के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन


रिपोर्टर सतीश मिश्रा

चकिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कुँअरपुर बिन टोला वार्ड नं.-05 शिव मंदिर पर  ए.ई.एस./जे.ई. (चमकी) एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के बारे में जन चौपाल लगाकर लोगो को जागरूक किया गया। इस चौपाल  में ग्रामीणों को इस बिमारी के लक्षण व बचाव के बारे में बताया गया। इस तरह के लक्षण आने पर तुरन्त नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाने का सुझाव दिया गया ताकि समय इलाज हो सके एवं बच्चों की जान बचाइ जा सके तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु 45 वर्ष या 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लेने हेतु बताया गया। मौके पर प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक धर्मेन्द्र कुमार, यूनिसेफ के बी.एम.सी. सुजीत कुमार दीपक, केयर के बी एम कुन्दन कुमार रौशन, आशा फैसिलिटेटर  किरण देवी, आशा कार्यकर्ता सबिता देवी, ललिता देवी व ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित  थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post