बिहार : कोरोना से मौत, मुआवजा देने की तैयारी, महिला ने कहा, मैं जिन्दा हूँ, नहीं चाहिए मुआवजा



रिपोर्टर सतीश मिश्रा

पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। स्वास्थ्य विभाग से ठीक हो चुकी महिला मरीज को मृत घोषित कर दिया। इस बात की सच्चाई तब सामने आई, जब वह महिला जीवित स्वास्थ्य विभाग के सामने आई।

दरअसल कोरोना वायरस से संक्रमित हुई पटना की एक महिला का नाम मृतकों की सूची में दर्ज हो गया था, लेकिन वह वास्तव में जिंदा थी। अपने पति के साथ दिल्ली में रहने वाली महिला दिसंबर 2020 में अपने पिता के यहां राजधानी पटना के बोरिंग रोड में आई थी।  इस बीच यह महिला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई और परिजनों ने उसे आनन-फानन में पटना एम्स में भर्ती करा दिया. यही नहीं, मृतकों की सूची में नाम आने के बाद महिला को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। 

महिला को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने के लिए पटना जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग ने जब सत्यापन के मकसद से महिला के दर्ज मोबाइल नंबर पर जानकारी हासिल की तब सारी सच्चाई खुलकर सामने आई। दरअसल महिला जीवित निकली।

इस बात की जानकारी मिलते ही खलबली मच गई। परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि महिला का नाम मृतकों की सूची में दर्ज है तो उन्होंने पटना जिला प्रशासन के आलाधिकारियों को उसके जिंदा होने की जानकारी दी। जिसके बाद विभाग ने अपनी गलती सुधारी और अब कोरोना से मारे गए सभी लोगों की सूची की फिर से जाँच  की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post