बिहार : नियमित टीकाकरण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही


रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

चकिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। यूनिसेफ के बीएमसी सुजीत कुमार दीपक के द्वारा नियमित टीकाकरण सह आरोग्य दिवस का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण स्वास्थ्य उप केंद्र भरथुइयाँ अंतर्गत घनश्याम पकड़ी, वार्ड नंबर 3, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-9 एवं स्वास्थ्य उप केंद्र नरकटिया अंतर्गत कुड़िया वार्ड नंबर-1, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-129 पर किया गया।

आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 9 पर ए.एन.एम. कुमारी पूनम, आशा प्रेमशिला देवी, आंगनबाड़ी सेविका रेणु देवी उपस्थित रहीं। नियमित टीकाकरण का कार्य चल रहा था सर्वे एवं डयू लिस्ट उपलब्ध था लेकिन कुछ कमियाँ थी। जिसे सुधारने के हेतु बी.एम.सी. के द्वारा बताया गया। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 129 पर ए.एन.एम. अनीता कुमारी, आशा प्रियंवदा देवी, आशा फैसिलिटेटर आशा देवी उपस्थित रहीं तथा सेविका रीना देवी अनुपस्थित पाई गई। सर्वे एवं डयू लिस्ट उपलब्ध थी।  जो कमियाँ थी, उसे पूरा करने हेतु आशा को सलाह दिया गया एवं आशा फैसिलिटेटर आशा देवी को बताया गया कि आरोग्य दिवस के दिन एक दिन में दो सत्र स्थल पर पर्यवेक्षण कार्य करें एवं इसका रिपोर्ट अपने प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक धर्मेंद्र कुमार को दें। नियमित टीकाकरण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी पूर्व में हीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंदन कुमार के द्वारा आदेशित किया गया है। यहां बता दें कि यूनिसेफ के बीएमसी सुजीत कुमार दीपक के द्वारा घर-घर जाकर बच्चों का टीकाकरण कार्ड देखा गया तथा लाभार्थियों को बताया गया कि नियमित टीकाकरण कराने से बच्चे  12 बीमारियों से बचेंगे। 12 गंभीर बीमारियों से बचाने हेतु ही बच्चे को टीका लगाया जाता है। टीका से बच्चों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे बच्चे 12 बीमारियों से बचते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post