बिहार : रोमांचक रहा डेंजर क्लब साहेबगंज व कल्याणपुर के बीच खेला गया क्रिकेट मैच

रिपोर्टर सतीश मिश्रा

कल्याणपुर/पूर्वी चम्पारण/ बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्रखण्ड क्षेत्र के दिलावरपुर  पंचायत स्थित मलंग स्थान पर रविवार को टी 20   टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष सह भावी  मुखिया प्रत्याशी शीलनिधि कुंवर ने किया। यह क्रिकेट टूर्नामेंट  डेंजर क्लब साहेबगंज व कल्याणपुर के बीच खेला गया। डेंजर क्रिकेट क्लब साहेबगंज ने ट्रास जीतकर 16  ओवर में  244  रन बना आल आउट हो गए। कल्याणपुर टीम ने 16  ओवर में 196  रन बनाए, साथ ही कल्याणपुर टीम को जितने के लिए 245  रन की आवश्यकता है।  डेंजर टीम साहेबगंज ने 48रन से जीत दर्ज की।  साहेबगंज टीम के हरि कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस क्रिकेट टीम में फ्री इंट्री है। मौके पर रघुनंदन कुंवर, राजीव कुमार, शुभनरायण कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, राज कुमार, चंदन पाण्डेय, विकेश कुमार, टुन्ना कुमार, विशाल कुमार, बुंदेला कुंवर सहित क खेल प्रेमी मौजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post