बिहार: मालकिन के अंतिम संस्कार के बाद 4 दिनों तक श्मशान घाट पर मालकिन के इंतजार में बैठा रहा कुत्ता

(फोटो - सोशल मीडिया)

पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल के सत्संग नगर में एक कुत्ते की मालकिन के प्रति स्वामीभक्ति को देखकर लोग दंग हैं। शेरघाटी के राम मंदिर मुक्तिधाम में एक मामला सामने आया है। जहां एक कुत्ता पिछले चार दिनों से भूखा-प्यासा अपनी मालकिन की अंत्येष्टि वाली जगह पर बैठा रहा। यह वफादार कुत्ता अपनी मालकिन की मौत से इतना दुखी था कि अंत्येष्टि वाली जगह से हटना ही नहीं चाह रहा था। 

यहां मालकिन के निधन के बाद, जिस जगह पर उनका अंतिम संस्कार किया गया वहां पर बैठकर कुत्ते ने लगभग चार दिनों तक भूखे रहकर इंतजार किया। इस दौरान कई लोगों ने उसे हटाना चाहा लेकिन कुत्ते ने सभी को भौंकते हुए भगा दिया। यहां तक कि कुछ लोग उसे हटाने गए तो उन पर गुस्से में भौंकने लगा। शायद उसे यह लग रहा हो कि उनकी मालकिन लौट कर आएंगी। इसके बाद कुछ लोगों ने उसके लिए खाना रखा, लेकिन उसने कुछ नहीं खाया।

बताया जाता है कि एक मई को शहर के सत्संग नगर के भगवान ठठेरा की पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद मृतका का राममंदिर घाट पर मोरहर नदी में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में परिजनों के साथ उनका कुत्ता भी आया था। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद सब लोग वापस लौट गए। लेकिन उनका कुत्ता वहीं बैठ गया, जो पिछले चार दिनों तक भूखा प्यासा बैठा रहा। शुरू में लोगों को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन जब एक कुत्ता को लगातार अंत्येष्टि वाली जगह पर बैठा रहा वह लौट कर नहीं आया तब लोगों ने उसकी खोज खबर ली। तब सभी को कुत्ते की कहानी समझ में आई। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post