गरीबी का लॉकडाउन : भूख से तड़पते युवक ने पी लिया सड़क पर गिरा दूध



कानपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना काल में दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर और वीडियो सामने आई है। जिसमें भूख से तड़प रहा एक शख्स दुधिया के दूध सड़क पर गिरने के बाद उसे पीते दिख रहा है। यह घटना सुतरखाने में रविवार की दोपहर की बताई जा रही है, लेकिन अक्षर सत्ता इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। 

सुतरखाने के लोगों ने बताया कि रविवार को एक दूध वाले की साइकिल पलट गई। इससे उसका पूरा दूध सड़क पर फैल गया। इसके बाद दूधवाला वहां से चला गया। तभी, वहां से गुजर रहे युवक की नजर जमीन पर गिरे दूध पर पड़ी। इसके बाद वो घुटने के बल बैठ गया और दूध पीने लगा। यह देख वहां मौजूद लोगों को उस पर दया आ गई। उन्होंने युवक को खाने का सामान दिया। 

बताते हैं कि इस बार लॉकडाउन में शहर में कहीं भी जिला प्रशासन की ओर से खाना या राशन नहीं दिया जा रहा है। इस बार सामाजिक संस्थाएं भी इसके लिए आगे नहीं आ रही हैं। इससे बेघरों और मांगकर खाने वालों को भी दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post