बिहार : 10 किलोग्राम चरस बरामद, दो गिरफ्तार



मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में भारत-नेपाल सीमा के पास रक्सौल में दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 10 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम समीर शेख और केशव हैं जबकि उनका अन्य सहयोगी कौसर अली फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि चरस की इस खेप को पड़ोसी देश नेपाल से लाया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post