नरसिंहपुर : आज दो जून को जिले के प्रवास पर रहेंगे केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते


रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज दो जून को जिले के प्रवास पर रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार श्री कुलस्ते बुधवार 2 जून को लखनादौन से सड़क मार्ग द्वारा नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी दोपहर एक बजे आयेंगे और यहां ब्लाक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद श्री कुलस्ते दोपहर 2.15 बजे मुंगवानी से प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे करकबेल आयेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। इसके बाद श्री कुलस्ते अपरान्ह 4 बजे करकबेल से गोटेगांव के लिए प्रस्थान कर अपरान्ह 4.20 बजे गोटेगांव आयेंगे और यहां ब्लाक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे। तत्पश्चात श्री कुलस्ते सायं 5.30 बजे गोटेगांव से सड़क मार्ग द्वारा झौंतेश्वर- धूमा- कहानी होते हुए मंडला के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post