मण्डला : कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें गांव की पढ़ी-लिखी महिलाएं - कलेक्टर हर्षिका सिंह


रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने महिला बाल विकास विभाग के अमले सहित गांव की पढ़ी-लिखी महिलाओं के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता प्रसारित करने के उद्देश्य से बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि पढ़ी-लिखी महिलाओं ने विगत् दिनों निरीक्षर महिलाओं को अक्षरज्ञान देकर साक्षर किया है। अब सभी महिलाएं अपने गांव एवं क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करें। उन्हें वैक्सीनेशन का महत्व बताएं। कलेक्टर ने कहा कि सभी पढ़ी-लिखी महिलाएं सबसे पहले स्वयं टीकाकरण कराएं इसके पश्चात अपने घर परिवार एवं आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने महिलाओं से चर्चा कर कहा कि अपने स्तर पर टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों का निराकरण करें। कोविड टीकाकरण बिल्कुल सुरक्षित है। कलेक्टर ने 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को भी टीकाकरण के सभी डोज पूरा करने की समझाईश दें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post