बिहार : चार आईएस अधिकारियों का तबादला




रिपोर्टर मनीष कुमार 
पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में चार आईएस अधिकारियों का सरकार ने तबादला कर दिया गया है। साथ ही इनमें से कई को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। चार आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

श्रीमति विजयलक्ष्मी एन, प्रधान सचिव गन्ना उद्योग विभाग को पशु एवं मस्त्य संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वहीं एन. सरवन कुमार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभाव से मुक्त कर दिया गया।

एन. सरवन कुमार सचिव कृषि विभाग बने रहेंगे। वहीं वंदना प्रेयसी सचिव सहकारिता विभाग को अगले आदेश तक सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग और प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसके साथ ही आईएएस वन्दना किनी जो वर्तमान में (अपर मुख्य सचिव श्रम संसाधन विभाग) और (अपर मुख्य, कला संस्कृति एवं युवा विभाग) के साथ-साथ आईएएस रवि मनुभाई परमार वर्तमान (प्रधान सचिव लघु जल संसाधन विभाग) और प्रबंध निदेशक बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post