महाराणा प्रताप की जयंती पर राजपूत समाज ने रोपे पौधे



जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राजपूत समाज गढ़ा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 481वी जयंती पर पौधारोपण का कार्यक्रम संजीवनी नगर, लाल मैदान में वृक्ष लगाकर किया गया तथा समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं  ने महाराणा प्रताप के छायाचित्र पर फूलमाला और तिलक बंधन कर वीर प्रताप जी को स्मरण किया। आयोजन गढ़ा राजपूत भवन मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के सदस्यजन  देवी सिंह, लक्ष्मण सिंह, रोशन सिंह, पदम सिंह, रघुवीर सिंह, रतन सिंह, वासुदेव सिंह, अजीत सिंह, राजेश सिंह, विनीत सिंह, मनीष सिंह, दिनेश सिंह, सतीश सिंह, राजसिंह एवं शुभम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post