जबलपुर : प्राथमिकता से ज्यादा से ज्यादा धान मिलिंग करें- कलेक्टर श्री शर्मा



जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मिलर्स एसोसिएशन की बैठक लेकर धान की मिलिंग को फास्ट ट्रेक में लाने तथा अगली खरीदी के लिए जगह सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। 

बैठक के दौरान जिले में मिलर्स एसोसिएशन को धान मिलिंग के नये नियमों की जानकारी दी गई साथ ही नये नियमों के अनुसार शीघ्र ही अनुबंधकर पिछले वर्ष उपार्जित की गई धान को मिलिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि धान मिलिंग को प्राथमिकता दें ताकि आगामी उपार्जित धान को रखने के लिए जगह भी मिल सकें। 

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि एक माह में मिलिंग के प्रगति दिखायें। मिलर्स ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में तेजी से कार्य करेंगे। इस दौरान कहा गया कि मिलर्स की भुगतान से संबंधित कठिनाईयों का शीघ्र निराकरण कर दिया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश बाथम डीएमओ रोहित सिंह बघेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post