मध्य प्रदेश : कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले

भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,91,990 तक पहुंच गयी। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 10,514 है। प्रदेश में वर्तमान में 132 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,990 संक्रमितों में से अब तक 7,81,344 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को 5,40,690 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,60,96,367 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post