अफगानिस्तान : काबुल छोड़ने के लिए भगदड़, अफरा-तफरी में 7 की मौत, उड़ते विमान से गिरे कुछ लोग

काबुल। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हवाई अड्डे पर सोमवार को अफरा-तफरी का माहौल रहा। देश छोड़ने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग हवाई पट्टी पर इधर से उधर दौड़ते रहे और विमानों में सवार होने के लिए धक्का-मुक्की होती रही। वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने बताया कि हवाईअड्डे पर मची अफरा-तफरी में 7 लोगों की मौत हो गयी। इनमें से कुछ लोग वहां से उड़ान भर रहे अमेरिकी सैन्य परिवहन विमान से गिर गये थे। सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग विमान के बाहर लटक गये थे। एक अन्य वीडियो में 3 लोग उड़ते विमान से गिरते दिखे।

इस बीच काबुल हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक उड़ानों पर रोक लगा दी गयी है। विदेशी राजनयिकों और नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए अमेरिकी सेना ने हवाई अड्डे की सुरक्षा अपने नियंत्रण में ले ली है। हवाई अड्डे की अफरा-तफरी पर काबू पाने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने चेतावनी स्वरूप हवा में गोलियां भी चलायीं। हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए अमेरिकी सेना एक हजार सौनिकों की अतिरिक्त बटालियन भेज रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post