बालाघाट : अन्न उत्सव से भाजपा अपनी मार्केटिंग कर रही है : कांग्रेस नेता सौरभ लोधी

राष्ट्रीय खादय सुरक्षा कानून का पालन करना 
सरकार का कर्तव्य
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कांग्रेस नेता सौरभ लोधी ने प्रधानमंत्री अन्न उत्सव योजना पर तंज करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा  है क़ि भाजपा गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को खत्म करना चाहती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का संसद में विरोध करने वाली भाजपा आज अन्न उत्सव से अपनी मार्केटिंग कर रही है। यह भाजपा का ढकोसला उत्सव है। अन्न उत्सव के नाम पर कोई अलग कार्य नहीं हुआ। पिछली प्रणाली के तहत ही राशन मिला है। यह कानून कांग्रेस की देन है व जनमानस का अधिकार है मार्केटिंग वाली भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में जनता का करोड़ों रुपया पानी में बहाकर हर सरकारी गल्ले की दुकानों पर गुब्बारा लगाकर, झोला छपवाकर इवेंट किया। जिले की सोसायटी में, हर जगह भाजपा के लोगों ने अन्न वितरण किया। क्या यह वितरण केंद्र भाजपा का कार्यालय है या भाजपा की योजना है। 

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान सरकार गरीबों की आर्थिक स्थिति पर प्रचार पाने का मौका बनाने से नहीं चूकी। उन्होने कहा कि खादय सुरक्षा मिलना गरीबों का कानूनी अधिकार है जो सामान्य व्यवस्था के अंतर्गत उन्हें मिलना ही चाहिए। पूरी सरकार गरीब हितग्राहियों को यह जताने पर तुली है कि हमारी दया से तुम्हें राशन मिल रहा है और इस पर जनता के पैसे प्रचार पर खर्च कर रही है। बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की निरंतर बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। आम जनता में व्याप्त आक्रोश के चलते मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव कराने से भाजपा सरकार डर रही है और इसलिए थैलों में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो छपवाकर जनता के पैसों का दुरुपयोग कर अपने कार्यकर्ताओं की चुनावी तैयारी करवा रही है। लेकिन जनता इनके इस दिखावे में आने वाली नही है और आने वाले चुनावों में सबक सिखायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post