सुप्रीम कोर्ट ने लड़कियों को भी एनडीए के पेपर में बैठने की इजाजत दी

नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सुप्रीम कोर्ट ने लड़कियों को भी एनडीए के पेपर में बैठने की इजाजत दे दी है। उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्णय के बाद भी सैनिक स्कूल और इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) में लड़कियों को दाखिला नहीं दिये जाने पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह निर्णय लिया। परीक्षा 8 सितंबर को आयोजित की जानी है। 

जस्टिस एसके कौल, हृषिकेश रॉय की पीठ ने 'लगातार हो रहे लैंगिक भेदभाव' पर सेना को फटकारा। सेना के वकील ने कोर्ट में कहा था कि लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग है। महिलाओं को अभी तक सेना में केवल 10 गैर-लड़ाकू स्‍ट्रीम में भर्ती किया जाता है। ऐसे में उन्‍हें आरआईएमसी में एडमिशन देना संभव नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post