मध्यप्रदेश : सड़क दुर्घटना में दो लड़कियों की मौत, पांच घायल

पन्ना/मध्यप्रदेश/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पन्ना में एक ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर में एक नाबालिग सहित दो लड़कियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। 

सिमरिया थाना प्रभारी संदीप भारती ने बताया कि दुर्घटना पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर चंद्रबल गांव के पास बुधवार को दिन में करीब 11 बजे हुई। उन्होंने बताया कि दोनों राख खरीदने के बाद अन्य लोगों के साथ अपने गांव मोहंद्रा लौट रही थीं तभी उनका आटो रिक्शा विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गया। उन्होंने बताया कि 22 और 17 साल की दोनों लड़कियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में से चार को बेहतर इलाज के लिए कटनी और दमोह रेफर किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post