कोरोना : देश में 35662 नये मामले, 281 और मरीजों की मौत


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश में एक दिन में कोविड-19 के 35,662 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,34,17,390 हो गई। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 281 और मरीजों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,44,529 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,40,639 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.02 प्रतिशत है। इसके मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.65 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 1,583 की वृद्धि हुई है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 55,07,80,273 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,48,833 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.46 दर्ज की गई, यह बीते 19 दिन से तीन फीसदी से कम बनी हुई है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.02 प्रतिशत है, जो पिछले 85 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। 

देश में अभी तक कुल 3,26,32,222 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 79.42 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post