तेलंगाना : 6 वर्षीय बच्ची के बलात्कार और हत्या का आरोपी रेल पटरी पर मृत मिला



हैदराबाद/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। तेलंगाना में 6 वर्षीय बच्ची के बलात्कार और हत्या के मामले में वांछित एक व्यक्ति जनगांव जिले में एक रेल पटरी पर बृहस्पतिवार को मृत पाया गया। 

तेलंगाना पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव पर पहचान चिह्नों के सत्यापन के बाद आरोपी की पहचान की गई। रेड्डी ने कहा,‘सिंगारेनी कॉलोनी में बाल यौन उत्पीड़न एवं हत्या का आरोपी घनपुर पुलिस थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर मृत पाया गया। मृतक के शरीर पर पहचान चिह्नों के सत्यापन के बाद यह घोषित किया गया।' 

जनगांव के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घनपुर थाने में पटरी पर एक शव पाया गया, जिसके सिर पर चोट के निशान थे। कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह करीब पौने नौ बजे पटरी पर यह शव देखा, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि आरोपी 30 वर्षीय पी. राजू ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की। 

राजू ने 9 सितंबर की शाम बच्ची का कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए थे। उन्होंने दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post