पीएम मोदी के जन्म दिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनायेगी युवा कांग्रेस


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि उनका संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप मे मनाएगा।

श्री श्रीनिवास ने कहा कि इस अवसर पर युवा कांग्रेस देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। उनका कहना था कि देश भर युवा आज सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है और सरकार दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने के बड़े बड़े वायदे करके सत्ता में आई थी लेकिन सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह मौन है।

उन्होंने कहा कि देश का युवा बेरोजगार है पर सरकार अपने झूठे प्रचार प्रसार से अपनी ब्रैंडिंग में व्यस्त है। देश में एक साल में बेरोजगारी दर 2.4 प्रतिशत से बढ़कर 10.3 प्रतिशत हो गई है। बेरोजगारी सबसे बड़ी महामारी बन गई और मोदी सरकार की चुप्पी देश के युवाओं पर बहुत भारी पड़ रही हैं।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि उनका संगठन 17 सितंबर को ब्लॉक, जिला, विधानसभा और प्रदेश स्तर पर बेरोजगारी दिवस पर देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post