![]() |
| जीवित अवस्था में व्यापारी दीपक फूलमाली। |
जबलपुर। रांझी के जीसीएफ इलाके के वैद्यनाथन नगर में कपड़ा व्यापारी सिर पर पत्थर पटककर निर्मम हत्या कर दी गई। व्यापारी का खून से लथपथ शव उसकी पत्नी को मिला जब वह लापता पति को तलाशते हुए उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पुलिस थाना रांझी जा रही थी। जीसीएफ के खंडहरनुमा आवास में पति का शव देखकर महिला चीखने चिल्लाने लगी। महिला के रोने की आवाज सुनकर आसपास के तमाम लोग वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल अधिकारी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
रात में नहीं पहुंचा था घर
टीआई रांझी विजय परस्ते ने बताया कि आजाद नगर निवासी दीपक फूलमाली 45 वर्ष गोकलपुर बाजार में कपड़ा दुकान का संचालन करते थे। दीपक बुधवार रात दुकान से घर नहीं पहुंचे, जिसके बाद स्वजन को चिंता हुई। उनकी पत्नी ने मोबाइल पर संपर्क किया तो वह बंद मिला। गुरुवार सुबह उनकी पत्नी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पुलिस थाना जा रही थी। इससे पहले वह आसपास के क्षेत्र में पति की तलाश करती रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बताया कि सिर पर पत्थर पटककर दीपक की हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों की गुत्थी सुलझ पाएगी। वारदात की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई पत्नी समेत अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।


एक टिप्पणी भेजें