राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी को पैरोल पर छोड़ा

नलिनी हरिहरन। फाइल फोटो

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाये 7 अभियुक्तों में एक नलिनी हरिहरन को पैरोल दिया है। राज्य सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट को यह जानकारी दी। 

राज्य सरकार के वकील ने जस्टिस पीएन प्रकाश और जस्टिस आर. हेमलता की खंडपीठ को यह जानकारी नलिनी की मां एस. पद्मा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका सुनवाई के दौरान दी। पीठ ने इस कथन को रिकार्ड करने के बाद ने याचिका पर सुनवाई बंद कर दी। 

अपनी याचिका में पद्मा ने कहा था कि उसे कई बीमारियां हैं और चाहती है कि उसकी बेटी उसके पास रहे। उसने कहा कि इस संबंध में उसने पैरोल के लिए एक महीने से राज्य सरकार को कई आवेदन दिये लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की चेन्नई के समीप श्रीपेरूम्बुदूर में 21 मई, 1991 को लिट्टे की आत्मघाती बम हमलावर ने हत्या कर दी थी। इस मामले में 7 लोग-मुरूगन, संथान, पेरारिवलन, जयकुमार, राबर्ट पायस, रविचंद्रन और नलिनी उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post