दिल्ली : स्कूलों में फिर गूंजेगी किलकारी, कोरोना के तनाव में राहत भरी खबर

उच्च शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर और स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला, गाड़ी में अकेले हैं तो मास्क पहनने से छूट!
प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने उच्च शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटर और स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीडीएमए ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार 7 फरवरी से 9वी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे। इसके साथ ही 14 फरवरी से नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल खुलेंगे। जिम, स्विमिंग पूल और स्पा भी खुलेंगे।

उन शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगवाए हैं। इसके अलावा डीडीएमए उन चालकों को गाड़ी में मास्क पहनने से छूट देगा, जो वाहन में अकेले होंगे। यह जानकारी प्राधिकरण के सूत्रों ने दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post