हमने पंजाब में सरकार बनाकर काम भी शुरू कर दिया मगर 4 राज्यों में जीती भाजपा अभी तक राज्यों में सरकार तक नहीं बना पायी : केजरीवाल


नई दिल्ली/मोहाली। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि पंजाब में सरकार बन गई, भगवंत मान और उनकी कैबिनेट ने काम भी शुरू कर दिया है मगर 4 राज्यों में जीती भाजपा अभी तक राज्यों में सरकार तक नहीं बना पायी। रविवार को केजरीवाल ने दिल्ली से पंजाब के सभी विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री भगवंत मान से वर्चुअली मीटिंग के दौरान यह बात कही। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेताओं में लड़ाई-झगड़े ही चल रहे हैं कि कौन क्या बनेगा और हमने सरकार बनाकर काम भी शुरू कर दिया है।

पंजाब के विधायकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा,‘आज मैं बहुत खुश और भावुक हूं कि पंजाब के लोगों ने बहुत प्यार दिया है। पिछले कुछ दिनों में मान साहब ने जबरदस्त काम किया है। 3 दिन में मान साहब ने कमाल कर दित्ता, देश में भर में मान साहब की चर्चा है।

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर जनता को सुरक्षा दी गई , बर्बाद फसल का मुआवजा भी दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि एंटी करप्शन एक्शन लाइन का ऐलान किया किया गया है। केजरीवाल ने कहा कि मैं बड़ा भाई हूं और भगवंत मान की लीडरशिप में काम करना है। केजरीवाल ने कहा कि अब सब मान साहब के ऊपर छोड़ दो, कोई भ्रष्टाचार करें तो बताओ।

बता दें कि फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में पंजाब को छोड़कर भाजपा ने पांच में से चार राज्यों में जीत दर्ज की, जिसका परिणाम 10 मार्च को आया।

Post a Comment

Previous Post Next Post