सपा का आरोप : प्रत्याशियों को नामांकन से रोका गया, सीट पर दो दिन आगे बढ़ाई जाये नामांकन की तारीख

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि पार्टी एमएलसी और मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट के प्रत्याशी उदयवीर सिंह को नामांकन करने से जबरदस्ती रोका गया है और मांग की कि इस सीट पर नामांकन की तारीख को दो दिन आगे बढ़ाया जाये।

इस सिलसिले में सपा महासचिव और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से मुलाकात कर उन्हे एक ज्ञापन सौंपा। 

सपा का आरोप है कि उदयवीर सिंह को न सिर्फ नामांकन करने से रोका गया बल्कि उनके हाथ से पर्चा छीन लिया गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के दवाब में स्थानीय प्रशासन इस मामले में मूक दर्शक बना रहा जिसका परिणाम है कि उदयवीर नामांकन दाखिल नहीं कर सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post