रिश्वत की 'सीजीएसटी' : दो लाख रुपयों की रिश्वत लेते अफसर गिरफ्तार


भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने यहां केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के एक अधीक्षक को दो लाख रुपयों की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में अधीक्षक स्तर के एक अन्य अधिकारी को भी आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार सीजीएसटी अधीक्षक अंकुर खंडेलवाल को कल रात गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक अन्य अधीक्षक चेतन सक्सेना को भी आरोपी बनाया गया है। अभी उसकी गिरफ्तारी शेष है। ये दोनों अधिकारी एक व्यवसायिक फर्म से जीएसटी संबंधी मामले का निराकरण करने के बदले में रिश्वत के तौर पर दस लाख रुपए की राशि मांग रहे थे। मामला दो लाख रुपए में तय हुआ था। आरोपी अधिकारियों ने संबंधित फर्म पर रिकवरी निकाली थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post